President Banner

एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद

Chandrashekhar Aazad

भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष )आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), (संसद सदस्य) , (संस्थापक प्रमुख) भीम आर्मी भारत एकता मिशन का जन्म दिनांक 3 दिसंबर 1987 को उत्तर प्रदेश राज्य के जिला सहारनपुर में स्थित छुटमलपुर नामक एक गाँव (जो अब नगर पंचायत है) में हुआ था। आपके पिता श्रद्धेय (दिवंगत)मास्टर गोर्धन दास जी प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अध्यापक एवं मेहनतकश किसान थे। आपकी माता पूज्य कमलेश देवी सामान्य गृहणी है। भाई चंद्रशेखर आजाद जी के पिता अथक परिश्रमी ,संघर्षशील एवं विचारवादी व्यक्तित्व के धनी थे । पिता के व्यक्तित्व ने उनके इस पुत्र को अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध बुलंद आवाज करना सिखाया। पिता ने बचपन से ही 'भाई' को महापुरुषों के संघर्ष और उनकी शिक्षाओं का मार्गदर्शन दिया। भाई चंद्रशेखर आजाद ने स्नातक शिक्षा पूरी करने के बाद में एमए किया और एलएलबी (वकालत) की डिग्री भी हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर (उत्तराखंड) से प्राप्त की।। श्रद्धैय गोरधन दास जी ( ) चंद्रशेखर आज़ाद जी को उच्च शिक्षा हेतु विदेश भेजने का स्वप्न रखते थे ताकि वे राष्टपिता ज्योतिबा फुले, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब की भांति ज्ञान के उच्चतम स्तर पर जाकर बहुजन समाज को नई दिशा प्रदान कर सकें।

ज्वाइनदान करें